Gurugram Clinic Inauguration

आज गुरुग्राम के सरस्वती विहार के सैक्टर 53 में आशा स्पीच एंड हेअरिंग क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर नव समाचार की संवाददाता सपना वर्मा ने ओडियोलॉजिस्ट और सांउड थेरेपिस्ट आशा अग्रवाल जी से बातचीत की और उनसे जन्मजात सुनने और बोलने में असक्षम लोगों के इलाज़ की प्रकिया से जुड़े तमाम सवाल और समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इसके अलावा क्लिनिक में क्या क्या सुविधाएँ दी जानी है उसका भी हमने मुआयना किया।

Written By:  admin April 10, 2021 blog, news Reading Time: 1 minute