

आज गुरुग्राम के सरस्वती विहार के सैक्टर 53 में आशा स्पीच एंड हेअरिंग क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर नव समाचार की संवाददाता सपना वर्मा ने ओडियोलॉजिस्ट और सांउड थेरेपिस्ट आशा अग्रवाल जी से बातचीत की और उनसे जन्मजात सुनने और बोलने में असक्षम लोगों के इलाज़ की प्रकिया से जुड़े तमाम सवाल और समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इसके अलावा क्लिनिक में क्या क्या सुविधाएँ दी जानी है उसका भी हमने मुआयना किया।