- March 1, 2021
- Asha Agarwal
- Comment: 0
- blog
Play Activities to encourage Receptive Language & Expressive Speech (p, b & m sounds) at home
बच्चो को खेल खेल में भाषा समझना और बोलना सिखाना, साथ ही उसके Attention Span बढ़ाने के लिए आप बच्चो को घर मे ये गतिविधिया करवाये ध्यान रखे कि बच्चो को बोलना सिखाने के लिए जबरदस्ती बच्चे से बुलवाकर न सिखाये बल्कि उन्हें रुचिपूर्ण तरीको से ये गतिविधिया करवाये, हर वाक्य बोलने के बाद थोड़ा रुके, बच्चे को अपनी बात को Express करने का मौका दे। सभी गतिविधियों को step by step करवाये, जिससे वे खेल खेल में बोलना सीखे।
Activity-1
एक A4 शीट पर इस तरह से मछली का चित्र बना ले और ब्लू, ब्लैक, पिंक, पर्पल और ब्राउन रंग से डॉट बनाये, बच्चे को बिंदी दे और उससे बोले–
- ब्लू डॉट पर ब्लू बिंदी पेस्ट करो
- ब्लैक डॉट पर ब्लैक बिंदी पेस्ट करो
- पिंक डॉट पर पिंक बिंदी पेस्ट करो
- पर्पल डॉट पर पर्पल बिंदी पेस्ट करो
- ब्राउन डॉट पर ब्राउन बिंदी पेस्ट करो
(नोट:- अगर बच्चा किसी दूसरे रंग का बिंदी लगाता है तो उसे ये न बोला कि आपने तो गलत बिंदी लगाई है बल्कि उसे Prompt दे और खुद से सही बिंदी लगाने का अवसर दे। यदि बच्चे को रंगों की पहचान है तो आप बच्चे को अवसर दे और पूछे कि वह किस रंग की बिंदी लगाना चाहता है।)
Activity-2
एक बर्तन में पानी, एक बॉक्स, एक प्लेट, एक पेपर, एक bowl और कुछ मटर के दाने ले, अब बच्चे से बोले–
- मटर प्लेट में रखो
- मटर पानी मे डालो
- मटर पेपर पर रखो
- मटर पॉकेट में डालो
- मटर बॉक्स में डालो
- मटर bowl में डालो
- मटर मम्मी को दे दो
(नोट:-बच्चे को भी अवसर दे कि वह मटर कहा पर रखना चाहता हैं।)
आपको ये Activities कैसी लगी और बच्चो का इन activities में कैसा resopnse रहा, ये आप हमें Comments करके बता सकते हैं।आपको समय समय पर इसी तरह की प, ब, म और न साउंड की और गतिविधियां मिलती रहेगी।
About Author
Asha Agarwal
Chief Audiologist & Director, Asha Speech and Hearing Clinics
Asha Agarwal, founder of ASHA Clinic, has been dedicated to transforming lives since 1996 through early intervention and personalized care in speech and hearing. Her mission: “Give joy of hearing and speaking by breaking barriers of silence.